आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिजरवा बनकट स्थित शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज अस्पताल और मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज के संयुक्त तत्वावधान मे फायर मॉक ड्रिल प्रशिक्षण आयोजित हुआ। फायर विभाग से पहुंचे नीरज कुमार दूबे ने आग जैसी विकट परिस्थितियों में क़ाबू कैसे किया जाए, इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी है। जैसे शार्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे अपने सूझबूझ एवं थोड़े साहस से आसपास के लोगों की जानमान की सुरक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चौबे, नर्सिंग कालेज प्रिंसिपल डा.जीजिल बाबू, डा.अनिल कुमार सिंह, डा.रूद्र मणि दीपक, डा.योगिता जैन, डा.रवि गौरव, डा.कलावती गौरव, डा.विनोद कश्यप, डा.विभूति मिश्रा, डा.चन्द्रमौलि सिंह, डा.चंनद गुप्ता, डा.विवेक आनन्द, डा.सौरभ यादव, डा.शारदा प्रसाद कनौजिया सहित अध्यापक, कर्मचारी, एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार