मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

शेयर करे

कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर को धर दबोचा। संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
बीते 3 जनवरी को अभिषेक यादव पुत्र रामानन्द यादव निवासी गौरा थाना कप्तानगंज द्वारा मोबाइल लूट के सम्बन्ध में आनलाईन लखनऊ प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसी क्रम में रविवार को रूपेश गोड़ पुत्र विनोद गोड़ निवासी खासबेगपुर थाना कप्तानगंज द्वारा थाना स्थानीय पर मोबाइल चोरी की लिखित सूचना दी गयी। दोनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कोइनहा बाजार में मौजूद थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त मोटर साइकिल से हेतुगंज बाजार से खलीफतपुर की तरफ जाने वाले हैं। यदि शीघ्रता की जाय तो पकङ़ा जा सकता है। पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गयी। कुछ ही देर में मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में एक ने अपना नाम इमरान पुत्र मुनीब अहमह निवासी नेवादा थाना कप्तानगंज बताया। उसके पास से एक अदद देशी तमंचा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.303 बोर तथा एक अदद मोबाईल बरामद हुआ। दूसरे ब्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया उर्फ शिव पुत्र पलकधारी निवासी नेवादा थाना कप्तानगंज बताया। उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 0.303 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 0.303 बोर तथा एक मोबोईल बरामद हुआ। दोनों ने मोबाइल लूट मंे शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *