लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को प्रातः साढ़े 8 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही इकबालपुर निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र रिजवानुल्लाह किसी परिजन को दिखाने के लिए वाराणसी के चिकित्सक डा.पोद्दार का ऑनलाइन नंबर ढूंढ कर काल किया तो वहां से नंबर लगाने के लिए एक फार्म भरने के बाद उनसे पांच रूपया भेजने के लिए कहा गया। उन्होंने पांच रुपया भेजा ही था कि उनके खाते से 8 बज कर 49 मिनट पर 4999 रुपये निकाल लिए गए। इसके करीब एक घंटे बाद उनके दूसरे खाते से फिर 4400 रूपए निकाल लिए गए। इस प्रकार दो बार में पीड़ित के खाते से 9399 रुपए निकाल लिए गए जिससे पीड़ित काफी परेशान है।
पीड़ित मोहम्मद सलमान ने बताया कि पहली बार आनलाइन धोखाधड़ी के बाद खाते में पैसा न होने के उपरांत उन्होंने दूसरे खाते में किसी से पैसा मंगाया तो करीब एक घंटे के बाद पीड़ित के अनुसार 4400 रुपए दूसरे खाते से कैसे निकाल लिये गये यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही है। पीड़ित ने किसी प्रकार खाते का लेनदेन बंद कराया। पीड़ित मोहम्मद सलमान के अनुसार उनके मोबाइल पर ओटीपी तो आ रही थी लेकिन उन्होंने ओटीपी को किसी को बताया नहीं लेकिन खाते से फिर भी पैसा कैसे कट गया, उनकी समझ में नहीं आ रहा है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ क्राइम सेल आजमगढ़ में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए गया हुआ था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद