अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन कर कार्य दिवस व मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग की। इस दौरान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और खंड विकास अधिकारी को संबोधित पत्र कार्यालय को सौंपा।
सोमवार को अजमतगढ़ खंड विकास पर जिला मनरेगा मजदूर संघ अध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर मनरेगा मजदूरी 230 रुपए को बढ़ाकर 400 रुपए करने और कार्य दिवस 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करने व मनरेगा मजदूरों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने के की मांग की। साथ ही मजदूरों को जाब कार्ड देने और महिला मेठ को सहूलियत देने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष नविता शर्मा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की लड़ाई सड़क से लेकर लखनऊ तक लड़ने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रेखा, महासचिव सुलेखा सहित निशा, शीतल, उषा, रिंकू आदि मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान