माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर को माहुल चौकी के दो सिपाहियों ने पीट दिया। जिससे पुलिस के प्रति भाजपाईयों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को पीड़ित ने मुक़ामी थाने में तहरीर देकर दोनो सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस को दिए गए तहरीर में एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर ने कहा कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपने घर मकखापुर से अपनी बाइक से माहुल बाजार आ रहा था। बाजार में जाम लगा था। अकारण ही माहुल चौकी पर तैनात सिपाही ऋषिकेश यादव और अक्षय कन्नौजिया ने उसके वाहन को रोक दिया और बुरी तरह मारने पीटने लगे जिससे उसके कान से खून निकल आया और शरीर पर बहुत सी चोटें आई। शगुन राजभर ने तहरीर में इन दोनो सिपाहियो के कृत्य की जांच कराकर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच में अगर सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो कठोर कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह