निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में शनिवार को मोहनाठ गांव में मुख्य मार्ग से अंदर गांव में जाने वाले खड़ंजा को सीसी रोड बनाने का शिलान्यास भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया।
श्री पाठक ने बताया कि वह आज अपने पैतृक आवास रहेंगे और अपने निधि से होने वाले जनपद के 31 गांव में सीसी रोड का शिलान्यास करेंगे जिसमें रानीपुर, पिपरी, तेजापर, मनियारपुर, मुंडेरा, मठ गोविंद, पाती, हंसना डीह, घनकटा, बनकट जगदीशपुर, शकर कोला, विशुन पूरा, विसईपुर, धरौली, बरईपुर, महादेवपुर, गौरी, वाजिदपुर, बनवारी पट्टी, भीलमपुर छपरा, करमहा, जमीन दशांव, मंगितपुर, छितौनी, उसुरकुढ़वा, आदि गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 16 गांव में निर्माण हो चुके सीसी मार्गों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र के सभी भाजपा बूथ अध्यक्षों के घर सोलर लाइट लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से चारों तरफ विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर जयराम उपाध्याय, योगेन्द्र कुमार, अखिलेश पाठक, राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ.शहनवाज ख़ान, विनोद पांडेय, महेंद्र पांडेय, ज्ञान चंद पाठक, रंजीत चौहान, हरिकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र