निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा गांव निवासी विधान परिषद सदस्य और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने विधानपरिषद में निजामाबाद से भदुली होते हुए शहर तक टू लेन बनवाने की मांग उठाई। विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में कहा कि उक्त मार्ग पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, वन विभाग की आफिस है। सिंगल रोड होने के कारण इस पर आने जाने-वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसका तत्काल निर्माण कार्य होना अति आवश्यक है। फोन पर बातचीत में सोमवार को शाम पांच बजे विजय बहादुर पाठक ने बताया कि हमने शहर के बाईपास रोड को बनवाने का मुद्दा विधान परिषद में उठाया था। इस बार हरिवंश पुर तिराहे से निजामाबाद तक ग्यारह किलोमीटर इस मार्ग को डबल रोड बनवाने कि मांग विधान परिषद में किया है। बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र