निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में सड़कों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना के बीच एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कप्तानगंज-अहिरौला मार्ग के जर्जर स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि कप्तानगंज-अहिरौला मार्ग की कुल लम्बाई 21 किलोमीटर है। यह मार्ग कप्तानगंज (एनएच-233) से निकल कर वाजिदपुर बाजार गोपालगंज लेदौरा कृषि फार्म होते हुए लेदौरा बाजार होते हुए अहिरौला बाजार एवं बूढ़नपुर दीदारगंज बरदह मार्ग (एसएच-124) होते हुए अहिरौला ब्लाक को जोड़ती है। इस मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय एवं अमूल डेयरी फार्म भी स्थापित है। उक्त मार्ग कई गांव से दूध एकत्र होकर पहुंचाने का एक मात्र मार्ग है। इसी मार्ग पर कलौरा घाट भी है। मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढीकरण हो जाने से श्रद्धालुओं एवं आम जनता को एक सुगम मार्ग मिल जायेगा। यह मार्ग जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है वहीं दूसरे छोर पर राजमार्ग को जोड़ता है। आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग होने के साथ ही कृषि उपज को भी मण्डी तक पहुंचाने का एक प्रमुख मार्ग है। यह मार्ग अत्यन्त क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसे ठीक कराया जाना अति आवश्यक है। इसी क्रम में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सदन में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए भी आवाज उठाई।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र