एमएलसी ने मुख्यमंत्री के सामने रखी सड़कों की समस्या

शेयर करे

माहुल/फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद की 7 सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण की मांग रखी है। इन सड़कों की चौड़ाई भी कम है और काफी दयनीय दशा में भी हैं।
मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र के अनुसार मिर्जापुर-माहुल बेलवाई मार्ग लंबाई लगभग 34 किमी है। इसकी चौड़ाई 3.5 मी से बढ़ाकर 7 मी. किया जाना जरूरी है। वहीं रानी की सराय निजामाबाद मार्ग जिसकी लंबाई 8.50 किमी है उसका चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण किया जाना है। कप्तानगंज-तहबरपुर मुहम्मदपुर मार्ग जिसकी लंबाई 25 किमी है। पवई-खैरूद्दीनपुर 7.60 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कराया जाना है। वहीं पवई-मित्तूपुर 7 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण जरूरी है। इसके अलावा भंवरपुर-तहबरपुर मार्ग जिसकी लंबाई 9.90 किमी, रानी की सराय ऊंची गोदाम जिसकी लंबाई 7.70 किमी के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। यदि इन सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा हो जाता है तो जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह/मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *