जनपद के पांच ब्लाकों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक: एमएलसी

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को विधान परिषद में स्वच्छ पेयजल का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने से ज्यादातर लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं और दांत खराब हो जाते हैं। हड्डियां कमजोर होकर अंकड़ जाती हैं जिसके कारण समय से पहले लोग बुढ़ापा से ग्रसित हो जा रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में फ्लोराइड कि मात्रा बढ़ रही है जिसके कारण लोग दिव्यांग हो जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ साथ सोनभद्र, आजमगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव आदि जिलों में पानी दूषित होने की जानकारी मिली है। पेयजल में फ्लोराइड कि मात्रा एक लीटर पानी में एक मिली से अधिक नहीं रहनी चाहिए। लेकिन इन जनपदों के ज्यादातर ब्लाकों में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। उन्होंने बताया कि पूर्वाचल के लाखों की आबादी फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ पेयजल योजना चला रखी है। लेकिन इस समय आवश्यकता यह है कि जिस जिले और ब्लाक में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पानी में है उन जनपदों में प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले स्वच्छ पेयजल योजना सम्पूर्ण करने की जरूरत है। आजमगढ़ जनपद के पांच ब्लाकों में भी पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *