आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता शिक्षक दल एवं गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड से सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी को विधान परिषद में संसदीय एवं सद्भाव समिति का सभापति बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक विधायक को सभापति बनाए जाने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। पूरे जनपद के शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है तथा जनपद के दर्जनों विद्यालयों के शिक्षक अपने विधायक को सभापति बनाए जाने पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई तथा हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार