निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लॉक अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांव के सीसी रोड और पिच मार्गाें का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया जिसमें विशुनपुर, ओरा, बीबीपुर, इब्राहिमपुर आदि गांव शामिल हैं।
विधान परिषद सदस्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चतुर्दिक तीव्र गति से विकास हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को वगैर किसी भेदभाव के मिल रहा है। लेकिन विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। श्री पाठक ने कहा कि पूरे दुनिया की निगाहें मोदी पर टिकी है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। यह ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनायंे। मंदिरों में पूजा अर्चना करें। उन्होंने ने दावा किया कि पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर तहबरपुुुुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय, पंकज, मनोज कुमार राय एडवोकेट, दुर्गा चौबे, शतीश उपाध्याय, प्रतीक उपाध्याय, अजय राय, मनोज यादव, जयराम उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, राम आशीष राय, उमेश पाल, आद्या शंकर चौहान, विजेंद्र सेनानी, जय प्रकाश उपाध्याय, ओमकार नाथ पांडेय, प्रियांशु उपाध्याय, अवधेश चौबे, अंशुमान उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र