संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। विकासखण्ड मिर्जापुर अंतर्गत राजापुर सिकरौर गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सीसी रोड का लोकार्पण किया।
सीसी रोड का लोकार्पण करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो के साथ बैठक किया। ग्रामीण महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर योजनाएं ब्लाक स्तर पर है यदि आपका ग्राम विकास अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में हीला हवाली करता हो तो इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दें। इस अवसर पर जयराम उपाध्याय, राकेश राय, मनीष राय, कृष्ण कांत पाठक, राजाराम यादव, मोहम्मद सादिक, मामूदुल हसन पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव