माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख कर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को खोरासन रोड पर रोकने की मांग की है।
रामसूरत राजभर ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी को लिखे पत्र में कहा कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में मात्र शाहगंज और आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही रुकती है जिसकी दूरी लगभग 70 किमी है। जबकि फूलपुर ब्यापारिक मंडी है और इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना ही इस गाड़ी से यात्रा करते हैं। इन्हे ट्रेन को पकड़ने हेतु असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रामसूरत राजभर ने यह मांग किया कि ट्रेन का खोरासन रोड स्टेशन पर स्टापेज सुनिश्चित किया जाए जिससे आम जन और व्यापारियों को यात्रा में सुगमता रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह