लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सपा विधायक बेचई सरोज द्वारा शनिवार को जैहतमंदपुर में विधायक निधि योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत विकास खंड लालगंज के ग्राम सभा जेहतमंदपुर में किशोर प्रजापति के घर से मंसूर के घर होते हुए इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होंने फीता काट कर विधिवत इसका उद्घाटन किया।
इससे पूर्व उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था यूपी सिडको आजमगढ़ द्वारा निर्मित यह इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य लोगों की सुविधा के लिए बनवाया गया है। ताकि लोगों को बरसात आदि में समस्या उत्पन्न न होने पाए। इस अवसर पर नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल के मैनेजर हाजी इसरार अहमद, नाज़मा गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक हाजी अनीस, ग्राम प्रधान जेहतमंदपुर मंसूर अहमद, ग्राम प्रधान दौना नूर आलम, शहाबुद्दीन पप्पू, हाजी कमालुद्दीन, शहबाज बाबू, शाह फैसल, लड्डन, हाफिज इरफान, शहबाज बाबू, जियाउद्दीन चुन्नू आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि विधायक निधि से जितना संभव हो सकेगा उतना विकास कार्य अवश्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शादां पयामी ने किया। वसीम अहमद ने गांव के कब्रिस्तान मार्ग पर इंटर लाकिंग लगाए जाने की मांग की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद