बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मदनपट्टी और बढ़या में क्षेत्रीय विधायक डॉ. संग्राम यादव द्वारा सीसी मार्ग का लोकार्पण किया गया। मदनपट्टी में 220 मीटर और बढ़या में 270 मीटर का सीसी मार्ग विधायक निधि से बनवाया गया।
विधायक डॉ. संग्राम यादव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। यह सरकार हमें धर्म और जाति में बांटने काम कर रही है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। अगर देश को सशक्त बनाना है तो पहले गांव को नगर पंचायत जैसी सुविधा देने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतरौलिया चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि हमारे विधायक अपने विधानसभा के हर गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस कड़ी में हर गांव में सीसी मार्ग का लोकार्पण कर रहे है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, बलराम यादव, इरशाद अहमद, चन्द्रदेव राजभर, अभिषेक यादव उर्फ लालू, परमेन्द्र यादव, घनानंद गिरी, उमाकांत यादव, राजेश, राजेन्द्र यादव, दुर्गा प्रसाद मिश्र, चन्द्रजीत गिरी, जगत बहादुर सिंह, महंत निषाद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता चन्द्रजीत यादव तथा संचालन जयप्रकाश यादव ने किया।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह