विधायक ने पुजारी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष को किया सम्मानित

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैरोकला गांव में शीतला माता मंदिर पर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आलमवदी ने मंदिर के पुजारी अशोक माली और व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राकेश पाठक को मंदिर व्यवस्था और विकास कार्यों के लिए साल मोमेंटो माला पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हमने अपने पहले विधायक निधि से शीतला माता मंदिर पर एक धर्मशाला बनवाया और दत्तात्रेय मंदिर दुर्वासा मंदिर और अवंतिकापुरी मंदिर पर भी आने जाने वाले लोगों के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया है।
विधायक श्री आजमी ने बताया कि शीतला माता मंदिर में पूरी बाउंड्रीवाल के अंदर इंटरलॉकिंग का कार्य बहुत जल्द शुरू कराया जायेगा। उन्होंने मंदिर के बाहर रोड पर हो रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के अंदर सैकड़ों दुकान लगी रहती है और शाम को दुकानदार चादर से ढक कर घर चले जाते हैं। किसी भी दुकान में ताला नहीं बंद होता है। यह पूरे प्रदेश में अपने आप में मिसाल है। कभी यहां पर किसी दुकान पर चोरी नहीं हुई है। इस अवसर पर सपा विधान सभा अध्यक्ष अशोक यादव बोला, मुस्तेजाब आलम बाबू, राकेश पाठक, डॉ.शहनवाज खान, दुर्गेश तिवारी, अकील अहमद, राम मिलन यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *