अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विधायक डॉ.संग्राम यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के असाध्य तथा गंभीर रोग से पीड़ित लोगों के लिए लगातार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है जिसके क्रम में गुरुवार को विधायक डॉ.संग्राम यादव के प्रतिनिधि ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गौड़ द्वारा विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत सदस्य विधानसभा अतरौलिया डॉक्टर संग्राम यादव के सहयोग से दीप नारायन पुत्र स्वर्गीय राम आसरे ग्राम लोहरा तहसील बुढ़नपुर अतरौलिया के पुत्र हर्ष उम्र 9 वर्ष जो कि गंभीर बीमारी न्यूरोलॉजी रोग से काफी दिनों से पीड़ित हैं इनके इलाज के लिए चिकित्सा आर्थिक सहायता हेतु 80 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की। विधायक डॉ.संग्राम यादव की अनुशंसा के क्रम में चिकित्सा आर्थिक सहायता की धनराशि रुपये 80 हजार की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई है जिसे पाकर पीड़ित परिवार में खुशी है। पीड़ित दीप नारायन ने बताया कि इसके पहले भी विधायक डॉ. संग्राम यादव द्वारा लगातार सहायता दी जा चुकी है। क्षेत्र के गंभीर व असाध्य रोग से पीड़ित लोगों की विधायक मदद करते हैं और आगे भी इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद