अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के मगुंरगढ़ निवासी नीतू यादव, पुत्री राजेश्वर यादव, हाल ही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं थी उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी मदद के लिए चल रहा अभियान।
अतरौलिया के ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव स्वयं अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि अतरौलिया हमारा परिवार है और संकट की घड़ी में सभी की मदद करना हमारा दायित्व है। उन्होंने विधायक संग्राम यादव की ओर से, तथा ग्राम प्रधान कमला यादव के माध्यम से, पीड़ित परिवार को 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। चंद्रशेखर यादव ने कहा, हमारी परंपरा है कि मदद करते समय उसका ढिंढोरा नहीं पीटा जाता। क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव सदन में व्यस्त होने के नाते लखनऊ में है। क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद की सहायता हम लोग अपनी क्षमता के अनुसार करते रहेंगे। यहां के सभी लोग हमारे परिवार के लोग है और मेरा उनसे लगाव है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद