निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील में शुक्रवार को शाम पांच बजे बार एसोसिएशन की मतगणना सम्पूर्ण हुई जिसमें मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर मितई यादव को 56 वोट और उनके प्रतिद्वंदी काली प्रसाद राय को 31 वोट प्राप्त हुए हैं और मंत्री पद पर चंद्रेश राय को 65 वोट और उनके प्रतिद्वंदी दिनेश राय को 23 वोट प्राप्त हुए हैं और बाकी सभी पदों पर निर्विरोध विजई हुए हैं। शुक्रवार सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ था और ढाई बजे समाप्त हुआ था और उसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई तो सबसे पहले मतगणना मंत्री पद की दूसरे चरण की चल रही थी जिसके एक वोट की गणना को लेकर वाद विवाद होने लगा जिसके कारण एक घंटा तक मतगणना बंद थी उसके बाद एल्डर कमेटी के लोगों ने आपस में बातचीत कर पुनः मतगणना प्रारम्भ की। शाम पांच बजे एल्डर कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया है। और बाकी सभी पदों पर निर्विरोध सभी प्रत्याशियों को घोषित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह से निजामाबाद थाना से तीन उपनिरीक्षकों के साथ भारी संख्या में फोर्स तैनात थी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र