बदमाशों ने लकड़ी व्यापारी को मारी गोली

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गोलियों की तड़तड़ाने की आवाज़ सुनाई दी। हौसला बुलन्द बदमाशों ने एक लकड़ी व्यापारी से पहले लूटपाट की कोशिश की फिर गोली मारकर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और आनन फानन में घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल भेज दिया गया।
अयाजुल इस्लाम 52 वर्ष पुत्र मुजीब खान निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद कस्बा लालगंज के मिर्जा आदमपुर में लकड़ी का कारोबार करते हैं और बगल में ही खनियरा निवासी लक्ष्मी यादव के मकान में रहते भी हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने लकड़ी के टाल के पास खड़े थे कि इसी बीच लालगंज की तरफ से दो बाइकों पर चार बदमाश आये और उनका बैग छीनने की कोशिश करने लगे। छीना झपटी काफी समय तक चलने के कारण अपराधियों ने अयाजुल इस्लाम को गोली मार दी जिसमें उनके बाएं पैर के कूल्हे, दाहिने पैर की जांघ और दाहिने हाथ में गोली लगी है। गोली मारकर बदमाश आजमगढ़ की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग सहम गए। आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने के साथ घायल व्यापारी को सीएचसी लालगंज भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अयाजुल इस्लाम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस व प्रशासन घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पुलिस सक्रियता पूर्वक मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि व्यापारी की हालत खतरे से बाहर है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *