लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव में शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात बदमाशों ने गांव के बलराम यादव के घर एक राउंड फायर झांक दिया जिससे घर के लोग सहम गए। हालांकि इस फायरिंग में बलराम यादव बाल-बाल बच गए। लेकिन उनकी चारपाई के पीछे दीवार पर टंगा शीशा टूट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी वाहन तथा कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किये। शनिवार को सुबह पीड़ित को थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देने की उन्होंने बात कही। कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद