एडीएम प्रशासन की पहल पर तसीलदार व अधिवक्ताओं की भ्रांतियां दूर

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडीएम प्रशासन की पहल पर तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया। तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच नोक झोंक में तहसीलदार के सूचना पर तहसील परिसर में पुलिस पहुंच गयी।
इसी बीच अधिवक्ताओं ने परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। एसडीएम द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना पर जिलाधिकारी के कहने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल कश्यप, एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र गंगवार, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के बीच उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने एडीएम प्रशासन को पूरी घटना को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने दोनांे पक्षों की बातों को ध्यान से सुना। एडीएम प्रशासन ने बताया कि अधिवक्ताओं ने जिन बिंदुओं पर बात की है, दोनो लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। लोगों की जो भ्रांतियां थी वह समाप्त हो गयी, अब ऐसा नहीं होगा, सुचारू रूप से काम होगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजनाथ यादव, मंत्री श्याम बिहारी सरोज, पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, राजबहादुर सिंह, विनोद सिंह, रामजन्म सिंह, अशोक यादव, प्रमोद दुबे, कमलेश सिंह, हरिवंश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *