महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी कुछ शरारती तत्व प्रशासन को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कुछ न कुछ हरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के मड़छा हरिबल्लभ कंपोजिट विद्यालय में देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय का दरवाजा तोड़ने की शिकायत थाने पर लिखित रूप में दिया है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटना विद्यालय में कई बार की जा चुकी है और आज ज़ब विद्यालय खुला तो दरवाजा टूटा हुआ पाया गया जिसकी शिकायत डायल 112 पर भी किया गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी गयी है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र