आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 71वीं अन्तर जनपदीय पुरूष, महिला फुटबाल प्रतियोगिता- 2023 वाराणसी जोन का समापन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा शिब्ली नेशनल कालेज में विजेता टीम के खिलाडियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में की जनपद मिर्जापुर (ग्रुप-।) की टीम का सामना जनपद सोनभद्र (ग्रुप-ठ) की टीम के साथ हुआ, जिसमें मिर्जापुर की टीम ने जनपद सोनभद्र की टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में विजयी रहा। मिर्जापुर की टीम से शाहिद खां ने 2 गोल व शशिकान्त यादव ने 1 गोल तथा जनपद सोनभद्र की टीम से शोहेल खां ने 1 गोल किया। बेस्ट गोल किपर पुरुष का पुरस्कार वाराणसी के कृष्णा नन्द राय को तथा बेस्ट गोल दाता पुरुष का पुरस्कार शोहेल खां को मिला।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में जनपद भदोही (ग्रुप-।) की टीम का सामना जनपद आजमगढ़ (ग्रुप-ठ) की टीम के साथ हुआ, जिसमें आजमगढ़ की टीम जनपद भदोही की टीम को 4-1 से हराकर फाइनल जीता। आजमगढ़ की टीम से अनामिका कुशवाहा ने 4 गोल व जनपद भदोही की टीम से सोहणी सेन्गर ने 1 गोल किया। बेस्ट गोल किपर महिला का पुरस्कार आजमगढ़ की अंजली शर्मा को तथा बेस्ट गोल दाता महिला का पुरस्कार अनामिका कुश्वाहा को मिला।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार