पोलिंग बूथ से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम तैयार; व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
मीरजापुर (सृष्टि मीडिया)। जिले के छानबे विधानसभा सीट हो रहे उपचुनाव के साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सजग है। दोनों चुनावों को सकुशल शान्ति के साथ संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। मतदान केंद्र से लेकर स्ट्रॉग रूम तक का निरीक्षण कर लिया गया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि चुनाव को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है। चुनाव अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही राजनैतिक बैनर और पोस्टरों को हटा लिया गया है। राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग के नियमों को पालन करने का निर्देश भी दे दिया गया है।
अधिकारियों की तैनाती कर दी गई
छानबे विधानसभा आरक्षित के विधायक राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक मौत के बाद खाली हुए सीट पर उप चुनाव हो रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी की गई थी। अब निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन ने उसके लिए भी अधिकारियों की तैनाती कर दी है। दोनों चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के सामने कड़ी चुनौती है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जोनल और सेक्टर अधिकारियों की तैनाती के साथ ही राजनीतिक दलों को भी चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्ट्रॉग रूम से लेकर नामांकन और स्थल की सुदृढ़ व्यवस्था पूरी करने के लिए कहा गया है। मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्था और सुरक्षा देखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कंट्रोल रूम से दोनों चुनाव के लिए मॉनिटरिंग की जाएगी। उप चुनाव के दौरान पूरे जिले में आचार संहिता लागू है। ऐसे में तहसीलों पर भी उप जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि उसका पालन कड़ाई से कराएं। चुनाव आचार संहिता का किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।