आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निदेशक, यातायात एंव सड़क सुरक्षा, उŸार प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के छात्र, छात्राओं को दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने पर प्रतिबन्ध लगाने तथा नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पांच जुलाई से बीस जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा गुरूवार को पुलिस अधीक्षक यातायात, आजमगढ़ के निर्देशन में वीएसडी इण्टरनेशनल स्कूल रौनापार, मार्डन इरा. हायर सेकेंड्री स्कूल जीयनपुर में नाबालिग बच्चों, 18 वर्ष से कम बच्चांे को वाहन न चलाना व स्कूल पर मौजूद बच्चों के अभिभावकांे को अपने बच्चो को जो 18 वर्ष से कम है उन्हे वाहन न चलाने हेतु जागरुक किया गया। यातायात नियमों के बारे में भी जागरुक किया गया। नाबालिग बच्चों से होने वाले दुर्घटनाओं व बचाव के बारे में भी जागरुक किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना रौनापार, टीएसआई दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय थाना जीयनपुर, टीएसआई गोविन्द प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल