आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, के प्रांगण में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहें। अतिथि गण का स्वागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया व अन्य अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर शक्ति मोहन अवस्थी, द्वितीय परेड कमाण्डर गौरव शर्मा, तृतीय परेड कमाण्डर विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इन टोलियों में पुलिस कास्टेबल, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया है। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे मोटर साईकिल स्क्वायड, वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, डायल 112 मोटर साइकिल, डायल 112 इनोवा, डायल 112 बोलेरो, इगल मोबाइल मो0 साइकलि एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता, स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता) फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के कार्यक्रम को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये
इनसेट-
उत्कृष्ट सेवा पदक से 52 लोगों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यालय स्तर से श्री शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़, को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत से सम्मानित किया गया। इसी की साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यालय स्तर से (गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट, उत्कृष्ठ सेवा पदक तथा सराहनीय सेवा पदक कुल 52 पदक) पुलिस महानिदेशक अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार