जब मलिन बस्ती में पहुँचे मंत्री नन्द गोपाल ‘नन्दी’, किया ये काम

शेयर करे

विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी, अफसरों को भी किया निर्देशित

मीरजापुर (सृष्टि मीडिया)। प्रदेश सरकार में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने जनपद भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती के डंगहर वार्ड में भ्रमण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी शांति देवी पत्नी स्व. बिहारी लाल, सुलेख पुत्र सजीवन, मुगरी पत्नी स्व. शिवलाल, बिटन देवी पत्नी मुन्नी लाल, बच्ची लाल पुत्र स्व. लाल चंद आदि से वार्ता कर भुगतान एवं आवास निर्माण आदि के बारे में जानकारी ली। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती पिंकी को बालिका के जन्म पर 10 हजार व सपना को बालक के जन्म पर पांच हजार रुपए की उपहार स्वरूप धनराशि प्रदान किया।

खड़ंजा की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने छानबे विकास खंड के ग्राम सुमतिया में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सुमतिया में अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पेयजल टंकी का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर में पानी भरने का निर्देश दिया। पंचायत भवन तक जाने वाले खड़ंजा के टूट फूट व खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जांच कर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुये कार्यवाही का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, डीसी मनरेगा मो. नफीस आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *