जीएसटी पर विपक्ष का दोहरा चरित्र आ रहा सामने-प्रभारी मंत्री

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधार का जो कार्य किया है वह स्वागत योग्य है और इससे जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा उक्त बाते प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को बधाई देना चाहता हूं । आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूरे देश में उत्तर प्रदेश ने सरप्लस स्टेट के रूप में प्रथम स्थान हासिल किया। आज उत्तर प्रदेश सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है तो उसका एक कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जब कोई फैसला करती है तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उसका बिना देर किए अनुसरण करती है। और आज हम सरप्लस स्टेट के रूप में देश में प्रथम स्थान पर है। जीएसटी में सुधार के लिए इस बार जो जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई उसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल थे और सर्व सम्मति से यह सुधार का फैसला हुआ। विपक्ष का यह दोहरा चरित्र है कि वह जब जीएसटी काउंसिल में बैठते हैं तो दूसरी बात करते हैं और जब जनता के बीच में जाते हैं तो जनता को भ्रमित करने के लिए यह दूसरी बात कहते हैं। ऐसी स्थिति में यदि विपक्ष के नेता जनता के बीच में जीएसटी रिफॉर्म का विरोध कर रहे हैं तो उनका दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *