सपा नेता के घर शोक जताने पहुंचे मंत्री दारा सिंह चौहान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लॉक मुहम्मदपुर के गांव अहियाई में समाजवादी पार्टी के विधानसभा इकाई अध्यक्ष राम आसरे चौहान की माता एवं किशनपुर काशीनाथ ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मोमपत्ती देवी के निधन पर शोक जताने के लिए गुरुवार को पहुंचे प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने सियासी बोल से भी परहेज नहीं किया। परिवार के लोगों से मिलकर ढांढस बंधाने के साथ यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह हैं तो राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। सपा नेता के आवास पर लगभग 45 मिनट रुकने के बाद वापस जाते समय एक दिव्यांग को देखकर रुक गए और उसका हाल-चाल पूछा। इस दौरान प्रधान प्रमोद चौहान, समीर चौहान, आलोक सिंह चौहान, साजिद खान, मो. हमजा, अमर सिंह, सुरेंदर, आजाद, मेराज अहमद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *