रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भीटी गांव के पास गुरुवार को बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार दुधिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरवा मटरुगंज निवासी मिठाई लाल दूध बाइक से लेकर आजमगढ़ बेचने जाता है। गुरुवार को बाइक से दूध लेकर आजमगढ़ जा रहा था कि ऊजीगोदाम मेहनगर मार्ग स्थित भीटी के पास मेहनगर की ओर जा रहे बोलेरो ने धक्का मार दिया। घटना में बाइक पलट गयी और मिठाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद वाहन समेत चालक भाग निकला। नागरिकों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा