पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर के सकत रोहुवार मक्कापुर गांव निवासी रामकुवर पटेल 48 वर्ष पुत्र स्व. रामहंस पटेल घर में पंखे का प्लग निकालते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक रामकुवर खेत में धान का बीज डाल रहा था। परिजन भी साथ ही थे। खेत से घर आया और पंखे के प्लग को निकलते समय वह बिजली की चपेट में आ गया। सूचना पाकर परिजन घर आए और उसे गिरा देख रोने लगे। ग्रामीण व परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक ई-श्रम कार्ड धारक था। बिजली आदि का काम करता था। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय