पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी देवारा नैनीजोर कोलवा गांव निवासी अदालत राम 55 वर्ष पुत्र स्व. मेल्हू ने रविवार को अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो घरेलू कलह व आर्थिक तंगी ने अधेड़ की जान ले ली। कुछ दिन पूर्व परिजनों की चोरी मृतक अपना चार विस्वा खेत गांव के एक व्यक्ति को बेच दिया था। आयेदिन पत्नी और पुत्र से कलह होता था। अधेड़ व्यक्ति रौनापार बाजार में सुर्ती बेचकर जीवकोपार्जन करता था।
रिपोर्ट- बबलू राय