मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन मंशा के अनुसार जर्जर भवन को धराशायी करने के लिए प्रस्ताव पास हो ही रह था कि एक व्यक्ति छत पर चढ़ कर देखने लगा, पैर फिसलने से अचानक नीचे गिरा और मौत हो गयी।
मेहनगर थाना क्षेत्र के करौती गांव निवासी राधेश्याम 55 वर्ष पुत्र बसन्ता राम जर्जर पंचायत भवन की छत पर चढ़कर देख ही रह था कि इसी बीच अचानक पैर फिसलने से जमीन पर गिरने से सिर में चोट लग गयी। ग्रामीण आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनगर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने इसकी सूचना थाना पर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी