लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर निवासी रामबली यादव पुत्र स्व. शिवनाथ यादव शनिवार को साइकिल से देवगांव बाजार जा रहे थे। देवगांव मेहनाजपुर रोड के कटघर नसरुल्लाह पहुंचने पर उनकी साइकिल में बुलट मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के परिणाम स्वरूप उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव ले जाया गया, जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज रेफर कर दिया गया। लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वहां से भी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उनका पोस्टमार्टम हुआ। तत्पश्चात उनके भाई रामबदन यादव ने देवगांव कोतवाली पहुंचकर उपरोक्त बुलट सवार के विरुद्ध तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद