लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव निवासी शिव बचन राम 51 वर्ष पुत्र स्व.बद्री की रविवार को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव निवासी शिवबचन राम पुत्र स्व.बद्री 22 अप्रैल को आवश्यक कार्य से मुहम्मदपुर आए हुए थे। शिव बचन मुहम्मदपुर पुल के पास खड़े थे कि उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया जहां हालत देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को शिव बचन की मौत हो गई। मृतक की पत्नी लीलावती देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन पुत्री व एक पुत्र का पिता था। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी लीलावती देवी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद