मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदसारी गांव में सर्प दंश से अधेड़ की मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के भदसारी गांव निवासी 60 वर्षीय टिल्ठू राम पुत्र कौलेश्वर राम सोमवार को समय करीब 11.30 बजे गांव के पूर्वी सिवान में धान की फसल देखने गया था। उसी दौरान इन्हें पैर में सर्प ने काट लिया। पैर को गमछा से बांधकर घर वापस घर आये और अपने परिजनों को बताया। परिजन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों को संतोष नहीं हुआ तो देर शाम खरिहानी बाजार स्थित सर्पदंश चिकित्सक में दिखाया। वहां के चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौत की सूचना मेंहनगर पुलिस को दी। मृतक की पत्नी लाली देवी की पूर्व में मौत हो चुकी है। मृतक के चार पुत्र एक पुत्री है। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी