मोहम्मदपुर/लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मई खरगपुर निवासी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सोमवार की देर रात मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मई खरगपुर निवासी रमेश राम 52 वर्ष पुत्र दुखीराम सोमवार को गोसाईं की बाजार आवश्यक सामग्री खरीदारी हेतु आए हुए थे। देर रात ऑटो रिक्शा पड़कर घर के लिए रवाना हुए। अपने गांव के पास पहुंचने पर ऑटो रिक्शा से उतरकर फोरलेन पर सड़क पार कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाह लालगंज ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक चार बच्चों का पिता था जिसमें दो पुत्री और दो पुत्र थे सभी अविवाहित हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद