महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवनपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पायी। बताया जा रहा है कि मृतक महराजगंज से कप्तानगंज की तरफ साईकिल से जा रहा था, तभी अचानक तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधेड़ ट्रक के नीचे आ गया और सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से कुचल गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। उसके पहचान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र