रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मंे ले लिया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी श्रीराम यादव 55 वर्ष पुत्र कौशलदीप यादव के पुत्र की गुरुवार शादी थी। सभी बारात गये थे। बारात से रात में ही श्रीराम वापस लौट आया। गांव के समीप से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शाहगंज से आजमगढ जा रही पैसेंजर ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशी गम मे बदल गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास पांच पुत्र एक पुत्री है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिह ने बताया कि मृतक के परिवार से कुछ कहा सुनी हुई थी, वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा