वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमीनी गांव में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक 13 वर्षीय युवक की लाश मिली। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर सरसो खेत में उसकी लाश पड़ी थी। गांववालों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। 2 दिन पूर्व यानी शुक्रवार को परिजनों ने अपने पुत्र दीनदयाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई थी। लाश मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बतादें, शुक्रवार को दीनदयाल स्कूल गया था। शाम लगभग छह बजे जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन में असफल होने पर परिजनों ने मिर्जामुराद थाने में दीनदयाल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की कार्यवाही चल रही थी कि रविवार की सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ फॉरेंसिंग टीम अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।