खादी महोत्सव के तहत पदयात्रा निकाल दिया उपयोग का संदेश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खादी महोत्सव दो अक्टूबर के उपलक्ष्य में रविवार को मंडलीय कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग गोरखपुर द्वारा पंडित विश्वनाथ खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान रतुवापार से खादी पदयात्रा निकाल खादी के उपयोग का संदेश दिया गया।
इस दौरान संस्थान के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एके उपाध्याय (सहायक खादी), इस्लाख खान (सहायक खादी) की उपस्थिति में संस्था सचिव जय कृष्णा पांडेय द्वारा यह कार्यक्रम संपादित किया गया। इसी क्रम में आरएल विद्यालय कनैला में बच्चों एवं कृत्रिम बुनकरों, कामगारों एवं संस्था के पदाधिकारी की उपस्थिति में खादी एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि एके उपाध्याय ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर खादी महोत्सव मनाया गया और दो गांवों में जागरूकता यात्रा निकाली गई। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया है। यह कार्यक्रम 2 से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। संस्था सचिव जय कृष्णा पांडेय ने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशन में मंडलीय कार्यालय खादी ग्रामोद्योग भारत सरकार के डायरेक्शन में आए हुए अधिकारी गण के दिशा निर्देशन में खादी यात्रा निकाली गई है। इस दौरान लोगों के हाथों में लिखे हुए स्लोगन, खादी खरीदो, खादी पहनो तथा नारे भी लगाए गए। इस मौके पर विशाल पांडेय, दिलीप सिंह, कृष्णा तिवारी, मोहम्मद इदरीश, विकास पांडेय आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *