अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर हाल ही में नवजात शिशुओं को जन्म देने वाली माताओं को फलदार पौधे भेंट किए गए।
स्वास्थ्य अधीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चार माताओं सरोजा पत्नी संदीप निवासी सिकंदरपुर देवरापट्टी, सुमन पत्नी वीरेंद्र सेनपुर, पुनीत पत्नी प्रमोद यादव निवासी असनारा को आंवला एवं आम के पौधे वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य मातृत्व की तरह पौधों की भी देखभाल को बढ़ावा देना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण मिल सके।
अधीक्षक हरिश्चंद्र ने कहा, जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है, उसी भाव से हमें पेड़ों की भी देखभाल करनी चाहिए। ये पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि धरती को स्वर्ग बनाने में भी सहायक होते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चलाए जा रहे पर्यावरणीय अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत माताओं को प्रकृति की मां के रूप में सम्मानित करते हुए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम ने जहां मातृत्व को सम्मान दिया, वहीं पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद