मेधावियों ने क्विज प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

शेयर करे

सगड़ी आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड अजमतगढ़ में बच्चों के अंदर विज्ञान और अविष्कार की समझ को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के 55 विद्यालयों से कुल 175 विद्यार्थी सम्मलित हुए। परीक्षा का आयोजन डीबीएसके डिग्री कॉलेज, अजमतगढ़ पर मंगलवार को आयोजित की गई।
परीक्षा के आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह, एआरपी अनिल मिश्रा, कमल नयन यादव, विमल प्रकाश, कुसुम पाण्डेय तथा नीतू भारती, प्रभात राय, अभिनव राय, दिलीप राय, योगेंद्र पाल, अंशु राय, दिनेश पाण्डेय, होमा परवीन, अरविंद कुमार मौजूद रहे।
परीक्षा के उपरांत सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चौथे स्थान से 13वें स्थान तक के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विज्ञान विषय पर मॉडल बनाने हेतु 8 विद्यालय को प्रति विद्यालय एक हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *