माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर स्थित जनता इंटर कालेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा 2025 में विद्यालय में 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान अविनाश कुमार यादव ने अपना व विद्यालय का नाम गौरांवित किया। जबकि द्वितीय स्थान 85.5 प्रतिशत पर प्रियांशु और तृतीय स्थान 81.33 प्रतिशत पर प्रिंस कुमार रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जावेद अहमद अंसारी में मेधावी छात्रों को ट्रॉफी व उचित पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। छात्रों के अभिभावकों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, लालता प्रसाद चित्रवंशी, कमलेश गुप्त, उमेश चंद्र यादव, मिथिलेश कुमार यादव, शैलजा, संजीव कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष पटेल, अजीत कुमार मिश्रा, हरिशंकर, एजाज अहमद आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह