आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज स्थित सैनी मांटेसरी स्कूल पर कार्यक्रम आयोजित कर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 के मेधावी छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम सैनी व प्रधानाचार्य प्रिंस कुमार सैनी एवं शिशिर कुमार सैनी की देख-रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत महाराजगंज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल रही तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक एवं सभी अध्यापक, अध्यापिका रहे। उक्त अवसर पर सैनी मांटेसरी इंटर कालेज देवारा कदीम में 2025 की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र, छात्राओं को माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। श्वेता जायसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से छात्र, छात्राओं का हौसला अफजाई होता है जिससे उनके उद्देश्यों को मजबूती मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र