मेधावी बच्चों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कस्बा अंतर्गत खुदगास्ता मुहल्ले में गुरुवार की रात हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता रहे।
उन्होंने कहा यह बड़े ही गर्व की बात है कि सरायमीर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही जो बच्चें कम अंक से पास हुए हैं, उन्हें सीखने का मौका भी मिलेगा। बच्चा अधिक अंक लाने के लिए भरपूर कोशिश करेगा। सरायमीर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा.कलाम ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर में कुल 64 बच्चों ने भाग लिया था जिसमंे 75 से 99 प्रतिशत के अंक पाने वाले बच्चों में हाई स्कूल में प्रथम सुनैना गुप्ता को 50 ग्राम चांदी का मेडल व 5000 रुपये, इंटर मंे निशांत मौर्य को 50 ग्राम चांदी का मेडल 5000 रुपये, अर्पित यादव को 10 हजार रूपये और 10 ग्राम चांदी का मेडल सहित तीनो को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रो. खालिद सिबली, चेयरमैन निजामबाद अलाउद्दीन, चेयरमैन आजमगढ़ सरफराज, डा.अजीम, ओबैदुल्लाह, हाशिम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *