फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय डारीडीह का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्य्रकम प्रस्तुत किए। कक्षा दो से पांच तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निपुण प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा वितरित किया गया। कक्षा पांच की श्रेया यादव प्रथम श्रेया यादव द्वितीय अंकुर प्रजापति तृतीय कक्षा चार से गुलशन चौरसिया शिबू यादव रिया प्रजापति कक्षा तीन से श्रेयांस यादव रियांशी यादव अर्पिता यादव व कक्षा दो से दीपाली क़ाव्या शिवांश यादव तृतीय स्थान पर रहे।
बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आती हैं। भविष्य में भी इस तरह के कर्मकर्माे का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभवकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान रामअवध यादव, सुभाष चंद यादव, प्रधानाध्यापिका निरुपमा यादव, आरपी टीम के जितेंद्र मिश्रा, सुबास चंद यादव, अखिलेश चन्द्र यादव, मानबहादुर सिंह, विजय सिंह, सीमा यादव, बहादुर यादव, गीता देवी, श्वेता यादव, राम आसरे यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय