अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ के तत्वाधान में मंगलवार को नव वर्ष के अवसर पर हैप्पी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व डांस का प्रोग्राम किया गया। मानसिक दिव्यांग बच्चों ने न्यू ईयर पार्टी में खूब जमकर नाच गाने का आनंद उठाया। नाच गाने से बच्चों के अंदर बौद्धिक तथा शारीरिक विकास होता है। विद्यालय के संचालक योगेंद्र यादव द्वारा बच्चों को उपहार भी दिया गया। इस मौके पर प्रबन्धक सुनीता देवी, तारा देवी, रेनू, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, दिवाकर, सुमित, संगीता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद